News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 May 2022
मूक बधिर ओलंपिक धनुष श्रीकांत ने स्वर्ण पदक जीता
नई दिल्ली: मूक बधिर ओलिंपिक में भारत को बड़ी सफलता धनुष श्रीकांत ने गोल्ड पर साधा निशाना. 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में 247.5 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. शौर्य सैनी ने भी इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मैडल जीता. दक्षिण कोरिया के किम वू 246.6 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. ब्राजील में कैसियस दो सूल शहर में 24वां मूक बधिर ओलिंपिक आयोजित हुआ.
पूर्व ओलिंपिक मेडलिस्ट निशानेबाज गगन नारंग ने धनुष और शौर्य को इस ऐतिहासिक जीत के लिए सैल्यूट किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'जब पोडियम पर दो भारतीय झंडे एक साथ लहरा रहे हो तो इससे अच्छी फीलिंग और कुछ नहीं हो सकती. धनुष और शौर्य आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है. आपके जोश, जज्बे और मेहनत को सलाम है.'
भारत को इस मूक बधिर ओलिंपिक में बैडमिंटन टीम इवेंट में भी गोल्ड मिला है. भारतीय टीम ने जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर यहां स्वर्ण जीता है. यहां यूक्रेन 19 गोल्ड, 6 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ पहले नंबर पर है. भारतीय टीम दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ पदक तालिका में आठवें पायदान पर है.