News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 May 2022
सीएम शिवराज नगरोदय कार्यक्रम, लोकार्पण-भूमिपूजन शुभारंभ
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. आवास(शहरी) योजना के हिताग्रहियों को गृह प्रवेश कराने के साथ 30 हजार आवासों का भूमि पूजन किया. 1 लाख 65 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 210 करोड़ रुपये वितरित किए. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के ऐलान से पहले ही शिवराज सिंह सरकार ने तैयरियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है.
भोपाल में हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बाल भवन ऑडिटोरियम में हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्वालियर नगर निगम में 6 सड़कें, 367 पीएम आवास सहित स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले कई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया. मध्य प्रदेश में पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लिए ओबीसी उम्मीदवारों की तलाश चुनौती बनी.
भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर तंज कसा है. सीएम को नारियल बाबा बताया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि नारियल बाबा का नारियल असली नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इनका नारियल फोड़ने वाली है.