News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 May 2022
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे रैली औरंगाबाद
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को औरंगाबाद में रैली की. रैली में सवाल किया कि यदि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा सकते हैं, तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं. औरंगाबाद के क्रांति चौक पर आयोजित अपनी पार्टी रैली में कहा कि महाराष्ट्र में दंगा करने या शांति भंग करने का उनका कोई इरादा नहीं है. राज ठाकरे की रैली को लेकर औरंगाबाद में सांस्कृतिक मंडल मैदान में भारी भीड़ उमड़ी. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र इसी शहर में है. पुलिस ने उन्हें सशर्त रैली की इजाजत दी थी.
राज ठाकरे बोले, चार मई से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजे तो दो दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा होगी. मस्जिदों पर लाउडस्पीकर की आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए.
मैंने पहले भी कहा था, और आज भी कह रहा हूं कि लाउड स्पीकर सामाजिक मुद्दा है, न कि धार्मिक. यदि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजेगा, तो हनुमान चालीसा जरूर होगी.
राज ठाकरे ने अपनी रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की भी जमकर खबर ली. राज ने जातिवाद के मुद्दे पर पवार को घेरते हुए कहा कि अपनी-अपनी जाति से प्रेम सभी को होता है. लेकिन महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जन्म के साथ ही शुरू हुई. वे कभी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते. जो लोग अपना इतिहास याद नहीं रखते, उनके पैरों तले से भूगोल सरक जाता है.
सीएम उद्धव ठाकरे बोले, महाराष्ट्र में भाजपा हिंदुओं को बांटने की साजिश कर रही. जिस प्रकार कोविड-19 का लाकडाउन और नोटबंदी राष्ट्रीय स्तर पर लागू की गई, उसी प्रकार केंद्र सरकार को लाउडस्पीकरों के संबंध में कानून बनाने की पहल करनी चाहिए.