News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 May 2022
महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप, निखत जरीन ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली: महिला बॉक्सिंग में निखत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. 24 वर्षीय निखत ने थाइलैंड की बॉक्सर जुटामास जितपोंग को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. सेमीफाइनल में ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को हराया था. इसके साथ ही वह एमसी मैरीकॉम की लीग में शामिल हो गई हैं. इससे पहले निखत जूनियर कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. फाइनल मुकाबले तुर्की के इस्तांबुल में खेले गए.
6 बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी ऐसी भारतीय महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड खिताब अपने नाम किए हैं. अब हैदराबाद की मुक्केबाज जरीन भी इस सूची में शामिल हो गई है.
जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मोन(57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा(63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.
टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था. भारत के पदक की संख्या में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 1 पदक की गिरावट आई. लेकिन 4 साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं. मैरीकॉम ने 2018 में भारत के लिए पिछला स्वर्ण पदक जीता था.