News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 May 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरोग्य मंथन कार्यक्रम शुभारंभ
भोपाल: देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश की यात्रा पर. आरोग्य मंथन प्रोग्राम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. एक देश-एक स्वास्थ्य तंत्र का मंत्र दिया. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम हुआ. योग, प्राणायाम, व्यायाम ने आध्यात्मिक शक्ति का बोध कराया है. दुनियाभर में महंगे इलाज के बीच भारत में सस्ते इलाज की व्यवस्था है. इसीलिए दिल्ली के अस्पतालों में देश के विभिन्न् हिस्सों के साथ विदेश के भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. राष्ट्रपति शनिवार को भी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- योग को किसी धर्म से जोड़ा जाना ठीक नहीं. आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, एलोपैथी के विशेषज्ञ चारों पद्धति को समानान्तर उपयोग में लाने की रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं, जो आरोग्य भारती की देखरेख में किया जा रहा है. प्रकृति के अनुरूप सरल जीवन शैली अपनाने की अपील की.
इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज पिज्जा और कोल्डड्रिंक का जमाना है. जबकि स्वस्थ रहने के लिए सात्विक भोजन जरूरी है. आरोग्य भारती के प्रयासों से चिकित्सा का खर्च कम होगा.
आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ गई है. देश में डाक्टर और जनसंख्या का अनुपात बहुत कम है. प्रयोग जैसे-जैसे होंगे चिकित्सा की लागत भी कम होगी. इससे पहले राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज ने शाल-श्रीफल और आंवले का पौधा देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया.
राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है. राजभवन के आसपास करीब 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा. इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे. ये आदेश 27 मई से 29 मई सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा. राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया है.