News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 May 2022
इंडिया पहली बार थामस कप जीत, बैडमिंटन में इतिहास रचा
नई दिल्ली: भारत ने रविवार को थामस कप 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल जीता. 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को मात दी. बैडमिंटन में टीम ने परचम लहराया. विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की. पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.
थॉमस कप बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत से भारत में खुशी की लहर है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए एक करोड़ रूपये की इनाम की घोषणा की. भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की. थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है. यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था. पांच में से कम से कम तीन मैच जीतने वाली टीम को विजेता माना गया. भारत ने शुरुआती तीनों मैच जीते, इस वजह से बाकी के दो मैच नहीं हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक जीत की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं. ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी.'