Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 May 2022

यूपीएससी 2021 रिजल्ट घोषित, पीएम बधाई टॉपर श्रुति

यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा

इंदौर: यूपीएससी 2021 का रिजल्ट सोमवार को घोषित हुआ श्रुति शर्मा टॉपर रही. पहले तीनो स्थान पर टॉपर महिलाएँ रही. दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2021 की सिविल परीक्षा परीक्षा के नतीज़े जारी कर दिए. उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है जबकि इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहे हैं.

यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 685 उम्मीदवार कामयाब रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि सफल उम्मीदवारों में 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग, 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति के हैं. UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी, परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे. साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान- श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान- गामिनी सिंगला
चौथा स्थान- ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान- उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान- यक्ष चौधरी
सातवां स्थान- सम्यक एस जैन
आठवां स्थान- इशिता राठी
नौवां स्थान- प्रीतम कुमार
दसवां स्थान- हरकीरत सिंह रंधावा

श्रुति शर्मा(रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है. इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की बिजनौर से आती हैं और वे दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज तथा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दोनों की छात्रा रह चुकी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, 'सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाब होने वाले उम्मीदवारों को बधाई. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में प्रशासनिक करियर में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं जब भारत विकास के पथ पर है, जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.' वही इस परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, 'सिविल सेवा परीक्षा में जो लोग सफल नहीं हो पाए हैं, मैं उनकी निराशा पूरी तरह से समझता हूं लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि वे प्रतिभाशाली युवा हैं, वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, भारत को उन पर गर्व होगा. उन्हें मेरी शुभकामनाएं.'

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर रिजल्ट जारी. सफल भागीदारों के नाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus