News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 November 2022
श्रद्धा मर्डर केस आरोपी आफताब पुलिस 5 दिन कस्टडी
नई दिल्ली: बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. आफताब अमीन पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश करने संबंधी पुलिस के आवेदन को स्वीकार कर लिया. पुलिस के हाथ अब तक खाली, मर्डर वेपन से लेकर मोबाइल तक का सुराग नहीं मिला. पुलिस उसे लेकर महरौली के जंगल में शव के टुकटों को ढ़ंढ़ने के प्रयास में जुटी हुई है. आरोपी का नार्को टेस्ट भी होगा. हालांकि नार्को टेस्ट की कानूनी मान्यता नहीं है. साकेत कोर्ट में आफताब को देखकर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की, मौत की सजा मांगी.
आफताब ने अपने प्यार के 35 टुकड़े कर दिए थे. सबूत से छेड़छाड़ की थी. आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है, सोच-समझकर सवाल का जवाब देता है. उसका श्रद्धा से मुंबई के समय से ही झगड़ा होना शुरू हो गया था. दिल्ली में जाकर हत्या कर दी. श्रद्धा की मौत को छह महीने से ज्यादा हो गए हैं. श्रद्धा वालकर की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराकर आरोपी आफताब खुद ही फंस गया है.
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को श्रद्धा के शव के टुकड़े करने पर कोई पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि उसने अपने बचाव में यानि खुद को बचाने के लिए शव के टुकड़े किए थे. उसके पास शव को ठिकाने लगाने का कोई और चारा नहीं था.
आरोपी आफताब ने जहां से सामान खरीदा था, पुलिस ने वहां सामान के बिल ले लिए हैं. दुकानदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं, चापर, आरी व ब्लेड बेचने वाले दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. श्रद्धा के पिता, फ्लैट में रहने वाले अन्य लोग व श्रद्धा के दोस्तों के बयान दर्ज हो गए हैं. इलाज करने वाले डॉक्टर ने आफताब की पहचान कर ली है. श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी ने उसके खाते से अपने खाते में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे.