News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 November 2022
6 राज्य विधानसभा उपचुनाव के नतीजे, बीजेपी का परचम
मुंबई: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे रविवार(6 नवंबर) को जारी किए गए. इनमें बीजेपी(BJP) ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा आरजेडी(RJD), उद्धव ठाकरे की शिवसेना और टीआरएस(TRS) भी 1-1 सीट जीतने में सफल रहीं. सबकी नजरें तेलंगाना की सीट पर थी क्योंकि इस वक्त राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण के राज्यों से गुजर रही है. फिर भी कांग्रेस उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली. चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल हैं.
नतीजो में बीजेपी(4) का दबदबा रहा. RJD, शिवसेना, टीआरएस को 1-1 सीट मिली. यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद सपा ने धांधली का आरोप लगाया है. ये सीट अमन के पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई थी. अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा रमेश लटके जीत गई हैं. शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटें, ओडिशा की धामनगर सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी(पूर्वी) सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट पर चुनाव हुए थे. हरियाणा के आदमपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल की. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद ये सीट खाली हुई थी. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई.
आपको बता दें कि 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर 2022 को उपचुनाव हुए थे. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.