Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 November 2022

ग्लोवल समिट इंदौर, सीएम शिवराज इन्वेस्टर संग मीटिंग

सीएम शिवराज इन्वेस्टर मीटिंग

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने बेंगलुरु में निवेशकों के साथ प्रदेश में निवेश के लिए गुरुवार को वन टू वन बैठक की. सीएम बोले एमपी में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएं है. बैंगलुरू में मध्यप्रदेश में निवेश अवसर पर संवाद सत्र को संबोधित किया. राज्य सरकार उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार अपनी विभिन्न नीतियों में जरूरी बदलाव करने के लिए सहमत है. उद्योगपति एंव निवेशक आएं, बातचीत करें और उद्योग तथा प्रदेश की प्रगति में सहभागी बने.

सीएम शिवराज इन्वेस्टर मीटिंग

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त लैंड बैंक उपलब्ध है. पावर सरप्लस राज्य है, दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्यप्रदेश के सोलर प्लांट से चल रही है. प्रदेश में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है. स्किल्ड मेन पावर के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है.

बैंगलुरू के होटल ताज यशवंतपुर में संवाद सत्र में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, विभिन्न उद्योगपति और निवेशक सम्मिलित हुए. कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण के अलावा मुख्यमंत्री ने सीरो फार्मा के निदेशक वाई मधुसूदन रेड्डी, नेचुरल रेमेडीज के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल, गोल्डन सीम्स टेक्सटाइल्स के प्रबंध निदेशक संजीव मुखीजा, एमवायके लाटिक्रेते इंडिया के प्रबंध निदेशक मुरली यादमा, आईटीसी इंफोटेक के सीएचआरओ कौशिक राय, ई इन्फोचिप्स के निदेशक तरुण बजाज समेत अन्य निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की है.

इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है. इससे पहले 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें 80 से अधिक देशों में निवास कर रहे प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus