Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 November 2022

इंग्लैंड बना टी20 विश्व कप विजेता, पाकिस्तान ख्बाब टूटा

इंग्लैंड टी20 विश्व कप विजेता

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. इंग्लैंड के सिर T20 WC का ताज सजा, बेन स्टोक्स ने यादगार जीत दिलाई. इंग्लैंड ने दूसरी बार ख़िताब अपने नाम किया. इंग्लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज सैम कुरेन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. टी20 में दोनों पुरुस्कार लेने वाले पहले खिलाडी बने. पाकिस्तान टीम को 5 विकेट हराया. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा. इंग्लैंड की टीम वनडे के बाद टी20 की चैंपियन भी बनी.

इंग्लैंड टी20 विश्व कप विजेता

इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 1 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने फाइनल में अपने 4 ओवर के कोटे में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

T20 World Cup बाबर आजम(Babar Azam) की अगुआई में पाकिस्तान की टीम 30 साल पुराना इतिहास नहीं दोहरा सकी. 1992 में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब टीम के कप्तान इमरान खान(Imran Khan) थे, लेकिन बाबर की टीम इमरान वाला कारनामा नहीं कर सकी.

पाकिस्तान प्लेयिंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus