News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 November 2022
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज, 32 टीमे ले रही है भाग
नई दिल्ली: फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रविवार को आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से हजारों फैन्स को मंत्र-मुग्ध कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस ने परफॉर्म किया उस बैंड के 7 सदस्यों में से एक जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर से हुआ. इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराया. ओपनिंग सेरेमनी दोहा के अल बायेत स्टेडियम में हुई.
लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को 4-4 के कुल 8 ग्रुपों में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे. 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच के साथ इस टूर्नामेंट की समाप्ति होगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कतर ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं. इसी कड़ी में विश्व कप स्टेडियमों में बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
FIFA 2022 के 8 ग्रूप: ग्रुप-ए: इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान ग्रुप-सी: पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको ग्रुप-डी: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क ग्रुप-ई: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान ग्रुप-एफ: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा ग्रुप-जी: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड ग्रुप-एच: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना