Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 November 2022

भारत को मिली महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियंस 2023 मेजबानी

भारत महिला बॉक्सिंग मेजबानी

नई दिल्ली: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी भारत को मिली. नई दिल्ली शहर में आयोजित होंगे टूर्नामेंट. लेकिन यह तीसरी बार होगा जब देश में महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. आयोजन की तारीखों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. प्राइज मनी साढ़े 19 करोड़ रुपये होगी. भारत में कभी भी पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया गया है.

महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप इससे पहले साल 2006 और 2018 में नई दिल्ली में ही टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. तुर्की में महिलाओं के आयोजन के पिछले संस्करण में भारत ने 3 पदकों के साथ वापसी की थी, जिसमें निकहत जरीन का प्राइवेट वर्ग में स्वर्ण पदक शामिल था. अगले साल मई में ताशकंद में होने वाली पुरुष विश्व चैंपियनशिप में पुरस्कार राशि पिछले संस्करण से दोगुनी हो जाएगी.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जानकारी दी नई दिल्ली में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह के बीच समझौता साइन किया गया. भारत मार्च के अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह में इस आयोजन की मेजबानी करना चाहते हैं. यह मेजबानी तब मिली है जब 2 साल पहले पुरुषों के इवेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत से छीन ली गई थी. तब भारत को ग्लोबल गवर्निंग बॉडी को अपेक्षित शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए मेजबानी से हटा दिया गया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus