Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 November 2022

इसरो ने प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S सफलतापूर्वक किया लांच

प्राइवेट रॉकेट सफलतापूर्वक लांच

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र(ISRO) ने इतिहास रचा, देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-S को सफलतापूर्वक लांच किया. करीब 11:30 बजे श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से इसे लांच किया गया. ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार को रॉकेट ने उड़ान भरी. विक्रम-एस की सफल उडान से अंतरिक्ष की दुनिया के कई रास्‍ते खुलेंगे. देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस(Skyroot Aerospace) का रॉकेट लॉन्‍च हुआ.

विक्रम-सबऑर्बिटल(विक्रम-एस) लगभग 545 किलो ग्राम वजन वाला सिंगल-स्टेज स्पिन-स्टेबलाइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट है. रॉकेट अधिकतम 101 किमी की ऊंचाई तक गया. लॉन्च की कुल अवधि सिर्फ 300 सेकंड रही.

भारत के पहले निजी Vikram-S राकेट के सफल प्रक्षेपण को पीएम मोदी ने मील का पत्थर बताया. विक्रम-एस को 2 साल के रिकॉर्ड समय के भीतर विकसित किया गया है. ये ठोस ईंधन वाले प्रणोदन, अत्याधुनिक एवियोनिक्स और सभी कार्बन फाइबर कोर संरचना द्वारा संचालित है. अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों की विक्रम श्रृंखला में अधिकांश तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने में मदद करेगा. विक्रम-एस 3 पे-लोड के साथ पृथ्‍वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्‍थापित करने के लिए भेजा गया है. रॉकेट का नाम विक्रम-एस(Vikram-S) प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है.

इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने कहा मुझे मिशन स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus