News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 November 2022
भारत जोड़ो यात्रा मप्र, ओम्कारेश्वर में राहुल नर्मदा आरती
खंडवा: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शुक्रवार को आस्था के रंग में रंगे राहुल गांधी. मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी, बहन प्रियंका के साथ धर्म और परंपरा का संगम दिखा. राहुल गांधी ने ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पहुंचकर दर्शन किए. मां नर्मदा की आरती की. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे. गांधी ने देश में सुख शांति समृद्धि और कल्याण के लिए नर्मदाष्टक के साथ पूजा अर्चना की.
राहुल गांधी ने इस दौरान 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से नर्मदा अभिषेक कराया गया. राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ मां नर्मदा को चुनरी भी ओढाई. इसके पश्चात ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे.
वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर आरोप लगाने के मामले में राहुल गांधी स्वयं घिर गए हैं. भाजपा नेता ने उनके विरुद्ध इंदौर में भंवरकुआं थाने पर लिखित थाने में शिकायत कर दी है. राहुल ने गुरुवार को जनजातीय जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर में आरएसएस पर अंग्रेजों की मदद करने का आरोप लगाया था.
MP बीजेपी का दावा भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. बीजेपी पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की पब्लिक एप्लिकेशन के बाद. खरगोन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.