Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 November 2022

अचंता शरत कमल, ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित

शरत कमल ध्यानचंद अवार्ड

नई दिल्ली: टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में हुए एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया. उनके अलावा 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस साल शरत कमल खेल रत्न हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वो मनिका बत्रा के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले टेबल टेनिस के दूसरे खिलाड़ी हैं.

शरत कमल ध्यानचंद अवार्ड

40 साल के शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था. पिछले साल इस पुरस्कार का नाम राजीव गांधी से बदलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया था. पिछले साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेलेक्शन कमेटी ने 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए नॉमिनेट किया था. शरत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल मिलाकर 13 पदक जीते हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय, महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी एल्धोस पॉल और अविनाश साबले समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, एचएच प्रणय ने 2020 की एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

खेल रत्न पिछले 4 साल की अवधि में खिलाड़ी को शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसमें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है. अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक कांस्य प्रतिमा और सम्मान पत्र दिया जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus