Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 October 2022

गुजरात मोरबी हादसा 9 गिरफ्तार, पीएम उच्चस्तरीय बैठक

गुजरात हादसा 9 गिरफ्तार

मोरबी: मोरबी पुल हादसे में मृतको की संख्या 191 के करीब पहुंची. हादसे को लेकर पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की. कल पीएम मोदी हादसा स्थल का दौरा करेंगे. इस मामले में मैनेजर सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात में मच्छू नदी पर बने सस्पेंशन पुल(जिसे झूलता पूल कहा जाता है) को 26 अक्टूबर को ही पर्यटकों को खोला गया था. बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज खोल दिया गया था. ज्यादा टिकट बेचने के लालच ने ली इतनी जानें. घटना की जांच के लिए SIT गठित की गई है.

गुजरात हादसा 9 गिरफ्तार

Morbi पुल दुरुस्त करने का ठेका का ई-बाइक बनाने वाली कंपनी को दिया गया था. नगर पालिका द्वारा पुल के रख रखाव और प्रबंधन का ठेका 15 साल के लिए ओरेवा ग्रुप(अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड) को दिया गया था. कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है. नेवी, एनडीआरएफ, वायुसेना की टीमो ने पूरी रात(खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. रेस्क्यू के दौरान 170 लोगो को बाहर निकाला गया है. रविवार शाम 6.30 बजे सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. पिकनिक स्पॉट के तौर पर मशहूर इस ब्रिज पर दिवाली बाद के वीकेंड में लोग घूमने निकले हुए थे, ब्रिज 6 महीने बाद खुलने की वजह से भी इसको लेकर लोगों में आकर्षण था. इस वजह से इतने ज्यादा लोग एक साथ वहां घूमने पहुंच गए. लोगों को रोका नहीं जा रहा था, इसलिए टिकट खरीदकर लगभग 500 लोग एक साथ ब्रिज पर जा पहुंचे. ब्रिज की क्षमता 100 लोगों की है. ब्रिज 765 फीट लंबा और महज 4.5 फीट चौड़ा है. यह 143 साल पुराना पुल ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था.

इस भयानक हादसे से पूरे मोरबी में मातम पसरा हुआ है. श्मशान और कब्रिस्तान में लगातार शव पहुंच रहे हैं. शवों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अब यहां भी वेटिंग के हालात बन गए हैं. शहर के तीनों ही कब्रिस्तानों में कब्रें खोदीं जा रहीं है. मृतकों में ज्यादा तादाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus