News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 October 2022
उमा भारती का शराबबंदी अभियान, 2 माह घर नहीं जायेंगी
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान. मध्य प्रदेश में शराब बंदी(Liquor Ban In MP) के लिए भारती अभियान चलाएँगी. वे 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी. 7 नवंबर से शुरू होने वाला अभियान 14 जनवरी यानी संक्रांति तक जारी रहेगा. इस दौरान 2 माह तक घर नहीं जाएंगी. उमा भारती ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेसवार्ता करते सभी को चौंका दिया. कहा शराब नीति में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के लिए मॉडल स्टेट बनेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि शराबबंदी की मांग के लिए शुरू किए गए अभियान में नदी किनारे, पेड़ के नीचे, शराब दुकान के सामने टेंट में चौपाल लगाऊंगी. शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का फैसला हाल ही में बंद किए गए कुछ अहाते एवं दुकानों का उदाहरण है. मुख्यमंत्री ने मुझे सूचित किया था कुछ शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. हालांकि दुकानें खुली रहीं. शराब के व्यापारियों को कोर्ट से स्टे लाने का पर्याप्त समय मिल गया. मैं हंसी का पात्र बनकर ठगी सी रह गई. इसलिए मुझे शराबबंदी के लिए अभियान शुरू करने का निर्णय लेना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि लाखों लोगों की जिंदगी और भविष्य बचाने के लिए दो महीने की साधना मुझे धन्य करेगी. उमा भारती के एलान से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है. लंबे समय से मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रहीं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता उमा भारती ने राज्य सरकार के 2 अक्टूबर से शुरू किये गये राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान की सराहना की. यह नशामुक्ति अभियान 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सतत चलेगा. वह अपने इस अभियान की नर्मदा नदी के तट पर स्थित अमरकंटक से शुरुआत करेंगी.