Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 October 2022

अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू, 7 नवंबर तक चलेंगी भर्ती

अग्निवीर भर्ती रैली भोपाल

भोपाल: भारतीय सेना में शामिल होने अग्निवीर सेना भर्ती रैली गुरुवार को शुरू हुई. 10 दिन तक सेना भर्ती रैली चलेंगी. तकरीबन 45 हजार युवा शामिल होंगे. अग्‍निवीर बनने उत्‍साह से दौड़े युवा, 7 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी. रात 12 बजे से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया. पहले दिन 3000 युवा अग्निवीर बनने का सपना संजोए लाल परेड मैदान पहुंचे. अब रोज 5000 युवाओं को बुलाया गया है. शारीरिक परीक्षण के बाद साल 2023 में लिखित परीक्षा होगी.

अग्निवीर भर्ती रैली भोपाल

प्रतिदिन करीब 3 से 5 हजार युवा इस रैली में आकर शामिल होंगे. इसमें भोपाल सहित प्रदेश के 9 जिलों के युवा भाग लेंगे. रोजाना रात 10 बजे भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी और सुबह 8 बजे तक उस दिन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह गोपनीय बनाए रखने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति को मैदान के आसपास भी खड़े रहने की अनुमति नहीं दी जा रही है. लंबाई में योग्य पाए गए युवाओं की 200-200 के बैच में दौड़ कराई गई. दौड़ में सफल होने वाले युवाओं को अन्य टेस्ट और मेडिकल की प्रक्रिया शुरू की गई. ज्यादातर युवाओं को कम ऊंचाई के कारण पहले ही राउंड में भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.

मध्य प्रदेश की राजधानी में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के दौरान नगर निगम प्रशासन और RTO की ओर से बसों की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अभ्यार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प सेंटर भी बनाए गए है. जो 24 घंटे खुले रहेंगे. नौ जिलो भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद(नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा के युवा भर्ती में शामिल होंगे. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेडमैन पदों पर भर्ती होंगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus