News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 October 2022
दिवाली तोहफा, मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारी एडवांस सैलरी
भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया. सरकार ने दीपावली पर अक्टूबर माह का एडवांस पेमेंट देने का फैसला किया. महीने के आखिर में पड़ रही दीपावली ने अधिकांश घरों का बजट बिगाड़ दिया है. सीएम ने सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
सीएम शिवराज सरकार दिवाली का तोहफा, अक्टूबर खत्म होने से पहले मिलेगा महीने का वेतन. अक्टूबर का वेतन नवंबर से पहले ही दे दिया जाएगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सभी के चेहरे खिल उठे हैं. प्रदेश के साढ़े सात लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को दिवाली का उपहार मिला. प्रदेश में प्रतिमाह कर्मचारियों के वेतन पर तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च आता है. विभागों द्वारा ट्रेजरी में बिल लगाए जाते हैं और प्रतिमाह एक तारीख को वेतन सीधे खातों में ट्रांसफर हो जाता है.
सीएम चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथ परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास से मनाएं, इसलिए हम अक्टूबर का वेतन दीपावली के पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों ने राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के माध्यम से सरकार से यह मांग की थी. दीपावली 24 अक्टूबर को है इसलिए कर्मचारी संगठनों ने वेतन समय पूर्व देने की मांग की थी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री को नोटशीट लिखकर कर्मचारियों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया था. प्रदेश में साढ़े चार लाख पेंशनर हैं. पेंशनर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं. महंगाई भत्ते में वृद्धि पर फैसला नहीं लिया गया.
दीवाली से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार गरीब परिवारों को वर्चुअल माध्यम से गृह-प्रवेश करायेंगे. शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बीटीआई मैदान सतना में गृह-प्रवेशम का राज्य स्तरीय समारोह 22 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में मध्यप्रदेश में अब तक 48 लाख आवास स्वीकृत और 29 लाख आवास पूर्ण हो गये हैं. इन आवासों पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है.