Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 October 2022

सीएम शिवराज सिंह, 69 सीएम राइज स्कूलो का भूमिपूजन

69 सीएम राइज स्कूल भूमिपूजन

इंदौर: 69 सीएम राइज स्कूलों का सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को एक साथ भूमिपूजन किया. मुख्य कार्यक्रम इंदौर के अहिल्या आश्रम स्कूल में आयोजित किया गया. अन्य जगह स्कूलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत चयनित स्कूल और राज्य के अन्य स्कूलों के कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुड़ें. इन स्‍कूलों के निर्माण पर 2660 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. स्कूलों में स्मार्ट तरीकों से शिक्षा दी जाएगी. इन स्कूलों में केजी से लेकर 10वीं या 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी.

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने 3 दिन पहले कार्यक्रम तैयारियां की समीक्षा की थी. भूमि पूजन के बाद सीएम राइज स्‍कूलों को खोलने के काम में तेजी आएगी.

भूमिपूजन कार्यक्रम के मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी भी मौजूद थीं. चौहान ने बच्चों की क्लास ली संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के लिए भव्य बिल्डिंग बनाई जाएगी. इसमें लैब, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षक होंगे. बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे डाक्टर, इंजीनियर यहां तक कि मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेली कॉलेज में आयोजित यूथ कांक्लेव का शुभारंभ किया. छात्रों का उत्साहवर्धन किया. यंग थिंकर्स फोरम की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में 29-30 अक्टूबर को इसका आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में देशभर के 500 चयनित युवा भागीदारी कर रहे हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus