News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 October 2022
भारतीय महिला क्रिकेट टीम, 7वीं बार एशिया कप जीत
नई दिल्ली: भारत ने महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार ख़िताब अपने नाम किया. 2022 महिला एशिया कप का फाइनल बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाज़ी मारी. रेणुका सिंह को इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप का ताज अपने नाम किया. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 65 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 9वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं बैटिंग में स्मृति मंधाना ने सिर्फ 25 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 51 रनों की तूफानी पारी खेली.
भारतीय महिला टीम ने रिकार्ड 7वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया. भारत ने 2022 से पहले 2004, 2005, 2006, 2008, 2012 और 2016 में एशिया कप खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2018 यानी पिछले सीजन में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे बांग्लादेश ने हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था. यानी लगातार 6 बार खिताब जीतने के बाद भारत का सिलसिला टूट गया था, लेकिन हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने पिछली सफलता को फिर से दोहराया.
भारत की प्लेइंग इलेवन शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष(विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़. श्रीलंका प्लेइंग इलेवन चमारी अटापट्टू(कप्तान), अनुष्का संजीवनी(विकेटकीपर), हर्षिता माडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया.