News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 October 2022
हिंदी में इंजीनियरिंग-नर्सिंग-पैरामेडिकल पढाई, सीएम घोषणा
भोपाल: सीएम शिवराज की घोषणा मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल कौर्सेस की पढ़ाई भी हिंदी भाषा में होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ करने 16 अक्टूबर को भोपाल आएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित विभिन्न् विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी कराई जाएगी, जिससे हिंदी माध्यम वाले विद्यार्थियों को भी कक्षा में अच्छे समझाया जा सके. चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम के लिए अलग से किताबें तैयार की गई हैं. मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के लिए तीन विषयों की बुक तैयार की गई.
सीएम ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के पाठयक्रम का हिन्दी भाषा में शुभारंभ, मातृ भाषा की प्रतिष्ठा को स्थापित करने और सोच बदलने की शुरुआत का कार्यक्रम है. विशेषज्ञता के विषयों की पढ़ाई केवल अंग्रेजी में ही नहीं हिन्दी में भी की जा सकती है.
चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम शुभारंभ कार्यक्रम में हिन्दी शिक्षण से संबंधित विभिन्न् विद्वानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेंगा. अधिकारियों से भाषा के संबंध में सोच को बदलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक लोगों को शामिल करने को कहा. हिंदी शिक्षण से संबंधित विभिन्न विद्वानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए. 16 को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होंगा.