News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 October 2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, चुनाव तिथि घोषित
शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 की तिथिया घोषित की. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होंगा. 8 दिसंबर को मतों की गणना होगी. प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होगा. 14 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. 17 अक्टूबर को चुनाव आयोग चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी करेगा. दीपावली के बाद गुजरात चुनाव तिथियों की घोषणा होगी.
17 अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना के बाद 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 27 अक्टूबर को स्क्रूटनिंग होगी. 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 1184 मतदाता 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. इन्हें आयोग ने सम्मानित किया है. 1.86 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग इन्हें एक किट भेंट करेगा.
साल 2017 में 9 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था, जबकि मतगणना 18 दिसंबर को हुई थी. इस बार चुनाव आयोग ने जल्दी तिथियां घोषित कर दी हैं व नतीजे भी जल्दी आएंगे. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव के दौरान भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 21, सीपीआई(एम) को 1 सीट मिली थी. 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी विधायक बने थे. भाजपा के जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं.
कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 में 17 सीटे SC वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 3 सीटे ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं.