Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 October 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह का 82 में निधन

मुलायम सिंह 82 निधन

सैफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बीमारी के चलते 82 की उम्र में निधन. नेताजी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव सैफई पहुंचा. उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको श्रद्धांजलि दी. मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित. कल मंगलवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होंगा. पीएम नरेंद्र मोदी अंतिम संस्‍कार में शामिल होंगे.

मुलायम सिंह का पिछले 1 महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. किडनी इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे. मुलायम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बसपा चीफ मायावती समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है. मुलायम सिंह यादव के पैतृक आवास सैफई के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि. मुस्लिम धर्मगुरूओ, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने निधन पर अफसोस जताया. चंदन की लकड़ी से अंतिम संस्‍कार होगा. वे यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके है. पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके. एक शिक्षक और पहलवान थे. पहलवानी से राजनीती के अखाड़े में उतरे. 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को गद्दी सौंप दी थी.

मुलायम सिंह का विदिशा से भी नाता रहा है. विदिशा की रबड़ी और नमकीन पसंद था. पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व.चौधरी मुनव्वर सलीम जब भी नेताजी से मिलने दिल्ली या लखनऊ जाते थे तो रबड़ी और नमकीन ले जाना नहीं भूलते थे. मुलायम सिंह छह-सात बार विदिशा आए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus