Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 October 2022

पीएम दिवाली मनाने पहुंचे कारगिल, सेना संबोधित किया

पीएम दिवाली सेना कारगिल

श्रीनगर: देशभर में दिवाली के उत्सव का जश्न छाया. पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली मनाने सोमवार को कारगिल पहुंचे. सेना के जवानो संग दिवाली मनाई खुशिया बाँटी. सेना के जवानो को संबोधित किया. अपने संबोधन में आतंक और नक्सलवाद पर प्रहार किया. दिवाली का मतलब है आतंक के अंत का उत्सव. करगिल युद्ध का जिक्र किया. कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं. कल अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. 15 लाख दिए जलाये गए थे.

पीएम दिवाली सेना कारगिल

पीएम मोदी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर मनाने अवसर मिल रहा है. इससे बेहतर दिवाली और कहां नसीब हो सकती है. मेरे लिए आप सभी वर्षों से मेरा परिवार रहे हैं. आप सभी के बीच दिवाली मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों को भी एक संदेश देने की कोशिश की.

पीएम दिवाली सेना कारगिल

देश में अनेक सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं, सैनिक स्कूलों में, सैन्य ट्रेनिंग संस्थानों को बेटियों के लिए खोल दिया गया है. भारत की सेना में बेटियों के आने से हमारे ताकत में वृद्धि होने वाली है. हमारा सामर्थ्य बढ़ने वाला है. हमारी तीनों सेनाओं ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है. सेना में 400 से भी अधिक रक्षा साजो-सामान अब विदेशों से नहीं खरीदे जायेंगे. ये 400 हथियार भारत में ही बनेंगे. भारत के पास पृथ्वी है, आकाश है, अगर विनाश का तांडव है तो शिव का त्रिशूल है, विनाका है. कितना भी बड़ा कुरुक्षेत्र होगा, लक्ष्य भारत का अर्जुन भेदेगा. आज देश गुलामी की मानसिकता से छुटकारा पा रहा है. इसरो ने दो दिन पहले 36 सैटेलाइट लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है.

PM मोदी 21 साल बाद सेना में मेजर अमित से मिले, यादगार लम्हों की तस्वीर की भेंट. मेजर अमित ने गुजरात के बलाचड़ी में सैनिक स्कूल 2001 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने के तुरंत बाद स्कूल का दौरा किया था. 21 साल बाद कारगिल में फिर से मेजर अमित ने पीएम मोदी से मिले.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus