News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 September 2022
उज्जैन में सीएम शिवराज की पहली केबिनेट मीटिंग
उज्जैन: सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंगलवार को केबिनेट की बैठक पहली बार उज्जैन में संपन्न हुई. टेबल की मुख्य सीट पर बाबा महाकाल की तस्वीर को आसीन किया गया. महाकाल कॉरिडोर का नाम श्री महाकाल लोक होगा. जल जीवन मिशन में 22 जिलों के लिए नल-जल योजना को मंजूरी मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आएंगे. प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे. उज्जैन में 5 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. उज्जैन में 11 तारीख को स्थानीय अवकाश रहेगा. प्रधानमंत्री के उज्जैन आने को लेकर तैयारियों तेजी से की जा रही है. महाकाल परिसर का विस्तार 20 हेक्टेयर में किया जा रहा है. विस्तार के बाद महाकाल मंदिर परिसर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से चार गुना बड़ा होगा.
प्रधानमंत्री मोदी 11 को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के भव्य नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद कॉरिडोर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल महाराज से प्रार्थना है कि वो सभी प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाएं, आशीर्वाद दें और भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को हमारा देश शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएं, यही मंगल कामना है. महाकाल महाराज ही सरकार हैं, यहां के राजा हैं इसलिए यहाँ की धरती पर मीटिंग कर रहे है. राज्य सरकार ने महाकाल परिसर विस्तार के लिए दो चरण तय किए, प्रथम चरण 351 करोड़ रुपये का था, फिर हमने द्वितीय चरण के लिए 310 करोड़ रुपये स्वीकृत किए. रुद्रसागर को हमने पुनर्जीवित किया है. इसमें क्षिप्रा नदी का पानी रहेगा. क्षिप्रा नदी किनारे रिवर फ्रंट भी विकसित किया जाएगा, जिससे उज्जैन का अलग रूप निखरेगा. नर्मदा जी का जल सदैव क्षिप्रा जी में आएगा. महाकाल पुलिस बैंड वृहद होगा, हवाई पट्टी का विकास करेंगे. 200 मूर्तियां और भित्ति चित्र बनाए गए.
मुख्यमंत्री संग बैठक में वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, उज्जैन संभाग आयुक्त, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.