Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 September 2022

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, 99 की उम्र में निधन

जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती निधन

नरसिंहपुर: द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हुआ. 99 साल की उम्र में अपने मप्र के नरसिंहपुर आश्रम में अंतिम सांस ली. सोमवार शाम को उन्हें आश्रम परिसर में भू समाधि दी जाएगी. स्वामी स्वरूपानंद के पास बद्री आश्रम और द्वारकापीठ की जिम्मेदारी थी. स्वामी स्वरूपानंद पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. स्वामीजी ने धर्म, अध्यात्म व परमार्थ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.

मध्य प्रदेश के सिवनी में 2 सितंबर 1924 को जन्म हुआ था. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली. 1982 में गुजरात में द्वारका शारदा पीठ और बद्रीनाथ में ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य बने थे. उनका बचपन का नाम पोथीराम उपाध्याय था. 9 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया था और धर्म की तरफ रुख किया. काशी(यूपी) में उन्होंने वेद-वेदांग और शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण की.

उन्हें हिंदुओं का सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता था. स्वामी शंकराचार्य आजादी की लड़ाई में जेल भी गए थे. वहीं उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी. जब 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का ऐलान हुआ तो स्वामी स्वरूपानंद भी आंदोलन में कूद पड़े. 19 साल की आयु में वह क्रांतिकारी साधु के रूप में प्रसिद्ध हुए. उन्हें वाराणसी में 9 महीने और मध्यप्रदेश की जेलों में 6 महीने कैद रखा गया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर(J&K) से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और देश में समान नागरिक संहिता बनाने की वकालत की थी. 2014 में उन्होंने शिरडी के साईबाबा की ईश्वरीय स्थिति पर सवाल उठाकर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि शास्त्रों और वेदों में साईं बाबा का कोई उल्लेख नहीं है और उनकी पूजा हिंदू देवताओं के साथ नहीं की जानी चाहिए.

हाल में स्वरूपानंद सरस्वती ने अपना 99वां जन्मदिवस मनाया था. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी. दिग्विजय सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए भगवान से प्रार्थना की थी कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी स्वस्थ्य रहें व दीर्घायु हों. गुरुजी ने जीवन पर्यन्त धर्म, जनसेवा, समाज कल्याण, परोपकार, मानवता के कई उल्लेखनीय कार्य किये है.

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, प्रियंका गांधी, सीएम शिवराज, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम योगी जैसी दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है. गुरूजी के भक्तो में शोक की लहर है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus