News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 September 2022
नवदुर्गा उत्सव प्रारंभ, गरबा में आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य
भोपाल: देशभर में शक्ति की आराधना पर्व नवरात्री का उत्साह,सोमवार से प्रारंभ हुआ. पंडाल सजाए गए देवी माँ की प्रतिमाए विराजित की गई. राजधानी भोपाल में भी गरबा में एंट्री के लिए ID कार्ड दिखाना होगा, कलेक्टर ने गरबा संचालको के लिए निर्देश जारी किए. पुलिस की गश्त भी तेज की जाएगी. पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एडीजी, आइजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं. ड्रोन कैमरों से गरबा स्थलों की निगरानी होगी. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का निर्माण न हो. पूजा के लिए सभी आ सकते हैं और माता की आराधना कर सकते हैं. इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में मंगलवार से अलग-अलग स्थानों पर गरबा का आयोजन होना है. दो साल कोरोना के चलते बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं हुए थे.
गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा गरबा आयोजक सभी लोगों के पहचान पत्र की जांच करें. यह शक्ति की आराधना का पर्व है. पूजा के लिए सभी आ सकते हैं पर पहचान बतानी होगी. इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर न आए. पहचान पत्र साथ लेकर आएं. आयोजकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच करें.
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के बाद गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भी गरबा आयोजन में सभी लोगों के पहचान पत्र की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. श्रीमति ठाकुर ने कहा था कि गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम बन गए थे. जिनमें प्रवेश के लिए अब परिचय पत्र दिखाना होगा. वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गरबा में एंट्री के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग की थी. वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि जो लोग जय माताजी नहीं बोलते, जयकारे नहीं लगाते उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
मध्य प्रदेश के खजुराहो में जगदंबा मंदिर गर्भगृह दर्शन के लिए दो बार खुलता है, नौ दिन तक पट खुले रहेंगे.
पीएम मोदी ने शक्ति की उपासना महापर्व नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी. आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. जय माता दी!.
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने समस्त देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. माँ दुर्गा आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें.
कांग्रेस ने पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के समय धार्मिक तमाशे करती है. 46 नगरीय निकाय चुनाव में शिवराज सरकार की सियासी जमीन खिसक चुकी है. चुनाव में सियासी जमीन बचाने के लिए भाजपा ने अब धार्मिक मुद्दा उठाया है.