Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 September 2022

पीएम मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेल का गुजरात में किया शुभारंभ

36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. बोले- जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया. पीएम ने 100 करोड़ की लागत से बनी स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी की सौगात दी. इससे पहले साल 2015 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था. इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गुजरात को मिली है और गुजरात के 6 शहरों में राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे. राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. 750 से ज्यादा कलाकारों ने स्टेडियम में गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी.

36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ

देश में 7 साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. गुजरात के छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में खेल आयोजित किए जायेंगे. 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. यह प्रतियोगिता 20 से 24 सितंबर के बीच हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता के साथ शुरू हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत आज गुरुवार को हुई है. 2015 के बाद से लॉजिस्टिक कारणों से यह प्रतियोगिता स्थगित होती रही है.

36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ

राष्ट्रीय खेलों में 7000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी, 15000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे है. 35000 से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता और 50 लाख से ज्यादा छात्रों का राष्ट्रीय खेलों से सीधा जुड़ाव अभूतपूर्व है. सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक साथ उपलब्ध है. ये एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है. एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बॉल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथेलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु और योगासन शामिल हैं.

पीएम ने कहा कि आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी 100 से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते थे, लेकिन अब 300 से भी ज्यादा स्पर्धाओं में भाग ले रहे है. सम्मान का खेलों से सीधा जुड़ाव होता है. आज दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर है, उनमें से ज्यादातर पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते है. खेल के मैदान में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करता है. खेल दुनिया में सॉफ्ट पावर का जरिया भी है. खिलाडियों को मंत्र दिया अगर आपको 'काम्पीटिशन' जीतना है तो आपको 'कमिटमेंट' और 'कंटिन्यूटी' में जीना सीखना होगा. हार जीत को आखिरी नहीं माने और खेल भावना को जीवन का हिस्सा बनाए.

कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, मंत्री सीआर पाटिल. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी मौजूद रहे. भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज गगन नारंग, एथलीट अंजू बॉबी, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि दाहिया और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी शामिल हुईं. स्टेडियम में एक लाख लोग मौजूद थे.

Road Safety World Series में सचिन तेंदुलकर एंड कंपनी ने फाइनल में मारी एंट्री, रिजर्व डे में मिली जीत. तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स के इरफान पठान ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 39 साल के नमन ओझा का 35 गेंद में पचासा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus