News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 April 2023
माफिया अतीक-अशरफ सुपुर्द-ए-खाक, जांच समिति गठित
प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ के शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाए गए. अतीक और अशरफ के शव, परिजनों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गए. दोनों के शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. परिजनों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया. उनकी हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. प्रयागराज के शाहगंज थाने में दोनों की हत्या की एफआईआर भी दर्ज की गई है.
इसी कसारी मसारी कब्रिस्तान में कुछ ही दिन पहले एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी दफनाया गया था. कब्रिस्तान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. इससे पहले अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया, इस पोस्टमार्टम को पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया.
मीडियाकर्मी बनकर पुलिस अभिरक्षा में तीन हत्यारों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. क्राइम ब्रांच दोनों की हत्या करने वाले आरोपियों से पूछताछ में जुटी. वहीं अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां तक की पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सीएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी. सीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का भी निर्देश दिया था. वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.