News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 April 2023
मध्य प्रदेश सरकार, ट्रांसजेण्डर समुदाय को पिछड़ा वर्ग दर्जा
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेण्डर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्रदान किया गया है. ट्रांसजेण्डर को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 93 के बाद क्रमांक 94 में सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई. अब ट्रांसजेण्डर समुदाय को सरकार की पिछड़ा वर्ग आरक्षण के अलावा इस वर्ग को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलने लगेगा.
बैठक में मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना लागू करने का निर्णय लिया. योजना का क्रियान्वयन संचालक, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास के माध्यम से सभी जिलों में किया जायेगा. योजना की अवधि 2 वर्ष (2023-24 एवं वर्ष 2024-25) की होगी. इन 2 वर्षों में योजना में 23 करोड़ 25 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे. किसानों को मोटे अनाज के उन्नत प्रमाणित बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर सहकारी संस्थाओ से प्रदान किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि मिलेट अनाज की फसलें कभी प्रदेश की खान-पान की संस्कृति के केंद्र में थी. वर्तमान में इन फसलों के पोषक महत्व को द्रष्टिगत रखते हुए इन्हें बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है. उपभोक्ताओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने से मिलेट फसलों की मांग बढ़ रही है. कोदो, कुटकी, ज्वार एवं रागी, सांवा जैसी फसलें स्वास्थ्य की द्रष्टि से अत्यंत लाभदायक हैं. इनमे आयरन, कैल्शियम, फाइबर आदि भरपूर होता है. हृदय रोगी एवं डायबिटीज रोगियों के द्वारा इनका उपयोग सुरक्षित पाया गया है. छात्रावास एवं मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में एक दिन मोटे अनाज का उपयोग हो, इसकी व्यवस्था की जायेगी.