News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 April 2023
संत कनक बिहारी का दुर्घटना में निधन, भक्तो में शोक लहर
विदिशा: नरसिंहपुर में बड़ा सड़क हादसा, छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध संत कनक बिहारी समेत 4 लोगों की मौत हुई. बताया जा रहा है कि संत कनक बिहारी दास अपने लोगों के साथ अशोकनगर जिले से वापस छिंदवाड़ा जिले में स्थित अपने आश्रम में जा रहे थे. जहां लौटते वक्त यह हादसा हुआ. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीएम शिवराज सिंह ने हादसे पर दुःख जताया. उनके शिष्यों में शोक की लहर.
बता दें कि महंत कनक बिहारी महाराज जी प्रसिद्ध संत माने जाते थे. यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास महाराज ने राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़ से अधिक की राशि दान की थी. उन्हें रघुवंश शिरोमणि 1008 महंत कनक बिहारी दास के नाम से पुकारा जाता था. रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में भी पहचाना जाता था, उनका छिंदवाड़ा जिले में प्रसिद्ध आश्रम था. महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे.
बताया जा रहा है कि जब वह अशोकनगर से वापस लौट रहे थे, तभी नरसिंहपुर जिले के बरमान सागर हाईवे पर यह हादसा हुआ. चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से उनका गहरा लगाव था. वह काफी लंबे समय से यहीं पर विराजमान थी. ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी. इसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे. एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी एसयूवी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार इस कदर पलटी कि उसमें मौजूद श्रद्धालु जख्मी हो गए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट वीडी शर्मा सहित अनेक नेताओं ने महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
महंत कनक बिहारी दास जी महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं. वह लंबे समय से लोनीकला श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे. वे लगातार विदिशा, गुना और अयोध्या में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होते थे. उनके हजारों शिष्य है, जो महाराज श्री के निधन की खबर लगते ही छिंदवाड़ा पहुंचने लगे हैं.