Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 April 2023

आप बनी राष्ट्रीय पार्टी, 3 दलों से छिना राष्ट्रीय दल का दर्जा

आप बनी राष्ट्रीय पार्टी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राज्य स्तर की और राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों की घोषणा की. आयोग ने सोमवार शाम को पार्टियों के नए दर्जों का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिया गया है. इसके बाद पार्टी को जमीन से लेकर बंगला, कई लाभ मिलेंगे. 3 पार्टियों से राष्ट्रीय दल का दर्जा वापिस लिया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे चमत्कार बताया. इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सबको बहुत-बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है.

वहीं 3 राष्ट्रीय पार्टियों से चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापिस लिया है. जिनमें टीएमसी, एनसीपी और सीपीआई शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात चुनावों में उसके प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. वही तीनों पार्टियों का वोट शेयर देशभर में 6 प्रतिशत से कम हुआ है इसलिए उनसे दर्जा छीना गया. अब देश में 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं- बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, माकपा, एनपीपी और आप.

राष्ट्रीय पार्टी को विशेष चुनाव चिन्ह दिया जाता है और उस चुनाव चिन्ह को पूरे देश में कोई और पार्टी इस्तेमाल नहीं कर सकती है. उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक ही प्रपोजर की आवश्यकता होती है. राष्ट्रीय पार्टियों को वोटर लिस्ट के दो सेट दिए जाते हैं, वहीं उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी वोटर लिस्ट आयोग की ओर से फ्री में दी जाती है. इन पार्टियों को अपने ऑफिस बनाने के लिए सरकार की ओर से भूमि-भवन अलॉट किए जाते हैं. चुनावों के दौरान 40 स्टार प्रचारक तक बुला सकते हैं. स्टार प्रचारकों का खर्चा उनकी पार्टी कैंडिडेट के खर्चे में नहीं जोड़ा जाता है. राष्ट्रीय-राज्य स्तर पर संचार के माध्यमों पर ब्रॉडकास्ट-टेलीकास्ट करने की इजाजत दी जाती है. राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष को दिल्ली में एक सरकारी बंगला आवंटित किया जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus