News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 April 2023
भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास. पश्चिम बंगाल में नदी के नीचे देश की पहली मेट्रो ट्रायल ट्रेन चली. मेट्रो बुधवार को कोलकाता में गंगा(हुगली) नदी के नीचे से होते हुए हावड़ा पहुंची. हावड़ा मेट्रो स्टेशन जमीन से 33 मीटर नीचे है और यह देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRC) सियालदह से एस्प्लेनेड के बीच 2.5 किलोमीटर के ट्रैक का काम पूरा होने का इंतजार कर रहा है, इसके बाद ही इस पर रेगुलर ट्रेन शुरू की जाएगी.
मेट्रो रेल के जीएम पी उदय कुमार रेड्डी ने इस ट्रेन में महाकरन से हावड़ा मैदान के बीच सफर किया. ट्रेन ने दिन में 11.55 बजे हुगली नदी को पार किया. हावड़ा पहुंचने पर ट्रेन की पूजा की गई. 2 ट्रेनें ट्रायल पर चलेंगी, जिनमें फिलहाल 6 कोच होंगे. अगले कुछ महीनों तक ट्रायल किया जाएगा.
कोलकाता में जिस अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण किया गया है, वह हुगली नदी के पूर्वी तट पर एस्प्लेनेड और पश्चिमी तट पर हावड़ा मैदान को जोड़ती है. हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की जुड़वां सुरंग में ट्रैक बनाया गया है. यह अंडरवाटर ट्रेन का ट्रैक 4.8 किलोमीटर लंबा है. इस मेट्रो की सुरंग को बनाने में करीब 120 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इस पर बीते 1 साल से काम चल रहा था. सियालदह से एस्प्लेनेड तक ट्रेनों को बैटरी इंजन से चलाया जाएगा, क्योंकि इसमें पटरियों पर इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं किया गया है. भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन लंदन-पेरिस की तर्ज पर चलाई जा रही है.
बता दें कि देश की पहली मेट्रो सर्विस भी साल 1984 में कोलकाता में ही शुरू हुई थी. इसके बाद दूसरी मेट्रो साल 2002 में दिल्ली में चलाई गई थी. अब कई शहरों में मेट्रो सर्विस शुरू हो चुकी है.