News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 April 2023
मप्र पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सौगात, पीएम हरी झंडी
भोपाल: मध्य प्रदेश को पहली और देश को 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार को किया. झंडी दिखाने के साथ पीएम मोदी ने जनता को संबोधित भी किया. रवाना होने के बाद स्टेशनो पर ट्रेन का स्वागत किया गया.
बता दें कि इस ट्रेन का समय सुबह 5:55 पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगा. जहां दोपहर 1:45 बजे ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलकर रात 10:35 पर रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन प्रस्थान करेगी. ट्रेन को 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा. इस दौरान ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले 3 घंटे कम में सफर तय करेगी. वही शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी. एसी चेयर कार के लिए निजामुद्दीन (दिल्ली) से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) जाने के लिए 1665 रुपये का टिकट, वही एग्जिक्यूटिव एसी चेयर कार के लिए 3120 रुपये का टिकट होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह पीएम बने तो उन्होंने संकल्प लिया कि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा. बीते 9 साल उन्होंने इस पर काम किया. भारतीय रेलवे देश के छोटे शिल्पकारों और कारीगरों के काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है. अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कई जगहों पर 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं, जहां से करीब 1 लाख लोग खरीदी कर चुके हैं. रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है. स्टेशनो पर वाई फाई और सीसीटीवी केमरे लगाए जा रहे है. देश के बजट में रिकॉर्ड धन राशि रेलवे के लिए आवंटित की गई है. एमपी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है.
पीएम मोदी ने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जो प्रदेश के लोगों को कई सुविधाएं देगी और क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी.