News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 April 2023
पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल निधन, पंजाब 2 दिन शोक
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 की उम्र में निधन. मोहाली के अस्पताल में आखिरी सांस ली. पीएम नरेंद मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गाँधी, सीएम शिवराज ने निधन पर दुःख जताया. हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने भी प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया अस्पताल पहुंचे. पंजाब में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा गई. बादल के पैतृक गांव में शोक लहर छाई है.
प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ के सेक्टर-28 के शिअद कार्यालय में सुबह 10:00 से 12:00 दोपहर तक दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शव उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. जहां 27 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए अकाली दल के नेताओ का पहुंचना जारी.
प्रकाश सिंह बादल ने साल 1947 में राजनीति में पदार्पण किया था. 1957 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था. 1969 में प्रकाश सिंह बादल दोबारा विधायक बने थे. वहीं प्रकाश बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. प्रकाश सिंह बादल सांसद भी रह चुके हैं. केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे. 1 मार्च 2007 से 2017 उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला. प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. पत्नी का पहले निधन हो चुका है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं. प्रकाश सिंह बादल सरपंच से 5 बार CM तक, 10 बार विधायक बने, मगर आखिरी चुनाव साल 2022 में नहीं जीत सके.
पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत और एक उल्लेखनीय राजनेता थे, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक रूप से काम किया और महत्वपूर्ण समय में राज्य को सहारा दिया.
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया.