Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 April 2023

जबलपुर में मोहन भागवत, श्यामदेवाचार्य पुण्यतिथि में शामिल

जबलपुर में मोहन भागवत

जबलपुर: आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे. ब्रम्हलीन संत श्यामदेवाचार्य की दूसरी पुण्यतिथि में शामिल हुए. श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. संघ प्रमुख भागवत के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कई दिनों से की जा रहीं थी. यहां 12 अप्रैल से चल रहे कार्यक्रम का समापन हुआ.

इस दौरान भागवत ने नरसिंह मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. नरसिंह मंदिर परिसर में साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया. मानस भवन में रामानंदाचार्य के प्राकट्य 723 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान दिया.

मोहन भागवत ने कहा आजकल मिशनरी का वर्चस्व है, लेकिन हमारे संत उनसे ज्यादा सेवा करते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, बल्कि मैं सच कह रहा हूं. भारतीय समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जाना चाहिए. आज हम ही नहीं, पूरी दुनिया कह रही है कि भारत भविष्य की महाशक्ति है. भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है और हमें वह लक्ष्य हासिल करना है. शक्ति तो जरुरी होती है. बिना शक्ति के कोई काम नहीं होताा. लेकिन हम न किसी पर जीतेंगे और न किसी का धर्मान्तरण करेंगे. हमारी ताकत दूसरों को परेशान करने में नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा करने में होगी. हिंदू समाज को शिक्षित करने से पूरे विश्व का कल्याण होगा. सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus