News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 August 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023, बीजेपी विधायक इस्तीफा
शिवपुरी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को झटका लगा है. यहां शिवपुरी की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
शिवपुरी के कोलारस से भाजपा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. विधायक का कहना है कि साढे 3 सालों में उन्होंने कई बार अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके कारण अब वह उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की अपेक्षा पार्टी में आए नए भाजपाई द्वारा की जा रही है. नवागत भाजपाई पर हर विकास कार्य में रुकावट डालने और कार्यकर्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है. गौमाता के नाम पर वोट तो मांगे गए लेकिन गौमाता के पोषण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.
एक तरफ जहां भाजपा अपने रूठे हुए पुराने साथियों को साधने की कोशिश में है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वही उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई है.