News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 August 2023
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया चुनाव समिति अध्यक्ष नियुक्त
भोपाल: कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समिति गठित की. पार्टी ने आदिवासी कार्ड चलते हुए कांतिलाल भूरिया को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी(AICC) ने आदिवासी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को 32 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन का आदेश जारी किया है.
एमपी में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस आदिवासियों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. एमपी में 3 माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है.
कांग्रेस के 32 वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रचार अभियान समिति में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भी हैं. इनके अलावा समिति में विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, विजयलक्ष्मी साधो, राजेंद्र सिंह, हिना कांवरे, लाखन सिंह यादव, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र सिंह, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, आरिफ मसूद, महेंद्र जोशी, शोभा ओझा, राजीव सिंह और अशोक सिंह भी सदस्य हैं.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज करते हुए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. कांग्रेस ने एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के चंद्रकांत दामोदर हंडोरे को ऑब्जर्वर बनाया है. राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसी के साथ एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भी ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं.