Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 August 2023

मप्र पुलिस में पदस्थ खिलाडी रीना ने कराते में जीता गोल्ड

मप्र रीना कराते गोल्ड

भोपाल: पुलिस डिपार्टमेंट में पदस्थ रीना गुर्जर ने कनाडा में भारतीय परचम लहराया प्रदेश का नाम रोशन किया है. कराटे खिलाड़ी रीना ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में फिलिपींस के खिलाड़ी को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने कुमीते ईवेंट में एक रजत मेडल भी जीता. पुलिस फायर गेम्स 2023 जो कि कनाडा के विन्निपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक हुए थे. जिसमें 85 देश से ज्यादा देश ने भाग लिया था. जीत पर उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिल रही है.

रीना ने कहा खेल में बिना अनुशासन कुछ संभव नहीं. जो भी कुछ हूं परिवार और अनुशासन की वजह से. वर्तमान में खेल युवा कल्याण विभाग में संबंध है तथा कराटे की अकादमी में स्वयं अपना अभ्यास करती है तथा खिलाड़ियों को भी सिखाती है. रीना मध्य प्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में बोर्डिंग प्लेयर 2009 से 2012 तक रह चुकी हैं. रीना गुर्जर ने नेशनल लेवल पर भी कई पदक प्राप्त किये हैं.

वह खिलाडी होने के साथ-साथ यातायात थाना में सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर में पोस्टेड हैं. इसके अलावा वह टीटी नगर स्टेडियम में भी अटैच हैं. मध्यप्रदेश की बेटियां विभिन्न खेलों में कई सारे मैडल जीतकर अपने प्रदेश और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus