Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 August 2023

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, स्वर्ण पदक जीता

नीरज चोपड़ा गोल्ड मैडल

नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता. बुडापेस्ट में आयोजित हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने 88.17 मीटर की दूरी हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. मौजूदा समय में नीरज दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी भी हैं. वहीं 87.82 के बेस्ट स्कोर के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने सिल्वर मेडल जीता. जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीत कर नया कीर्तिमान रचने पर उन्हें देशवासियों और पीएम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर फैंस का दिल जीता. Tokyo 2020 Olympics और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से लोगों को काफी उम्मीदे हैं. नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. वे हरियाणा पानीपत के रहने वाले है. साउथ एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल जीत चुके है. अगले साल पेरिस ओलिंपिक्स का आयोजन होना है. जिसके लिए नीरज क्वालीफाई कर चुके हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus