News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 August 2023
पीएम मोदी ने संत रविदास स्मारक का किया भूमिपूजन
सागर: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे. संत रविदास मेमोरियल का भूमिपूजन किया. सागर पहुंची समरसता यात्राओ का समापन हुआ. मंदिर निर्माण के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही थी. इस मंदिर का निर्माण 100 करोड़ से अधिक की राशि से 11 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. योजना में मंदिर, इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड, भक्त निवास, फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. नागर शैली से पत्थरों का भव्य मंदिर बनेगा. संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषताओं के साथ 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनेगा. ढाना में जनसभा आयोजित की गई. संत रविदास जयंती के दिन सागर के बड़तूमा में मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया था.
मंदिर निर्माण के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही थी. यह यात्रा 25 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी. मंदिर निर्माण के लिए 5 अलग अलग स्थानों नीमच, मांडव, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से एक साथ यात्रा निकाली गई थी. प्रदेश के हर गांव से मिट्टी और सभी विकास खंडों की 313 नदियों से सांकेतिक जल लेकर यात्रा सागर पहुंची है. संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 45 जिलों से होकर गुजरी. इस दौरान संत रविदास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित 10 रथ यात्रा निरंतर चले.
पीएम बोले- संत रविदास ने कहा था पराधीनता पाप है. हमारी सरकार पिछड़ों और वंचितों को सम्मान दे रही. अतिरिक्त रेल लाइन और सड़क परियोजना की भी दी सौगात. इस विशाल और भव्य मंदिर में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद रहेंगी. ढाई हजार करोड़ की लागत से कोटा बीना के बीच 288 किलोमीटर रेल मार्ग पर अतिरिक्त लाइन (बीना, गुना, कोटा) और 1600 करोड़ की लागत से 96 किलोमीटर सड़क परियोजना का भी भूमिपूजन किया.
संत रविदास मंदिर भूमिपूजन के दौरान एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल और सीएम ने सागर के विकास कार्यों की पत्रिका का विमोचन किया.