News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 August 2023
स्कूल की बच्चियों संग पीएम ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
नई दिल्ली: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षाबंधन का पर्व विभिन्न स्कूलों की छात्राओं के साथ मनाया है. दिल्ली में स्कूली छात्राओं के साथ यह पर्व मनाया और उनसे राखी बंधवाई. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया. पीएम मोदी भी बच्चो के रंग में रंगे दिखाई दिए. वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए. बच्चों ने पीएम को कविता सुनाई. इस बार दो दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है.
पीएम ने राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को उपहार दिया. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की छूट दी गई है. उरी में लड़कियों ने सैनिकों को राखियां बांधीं.
रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके कल्याण की कामना करती हैं. वहीं भाई, बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. बता दें कि इस साल रक्षा बंधन का त्योहार दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. भद्रा के कारण ऐसा हो रहा है. 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है लेकिन इस दिन पूरे समय भद्रा है. भद्रा के चलते 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से पहले राखी बाँध सकते है.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पर्व की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.