News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 August 2023
सीएम सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ, प्रमाण पत्र बांटे
भोपाल: सीएम शिवराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण के लिए कंपनियों द्वारा चयनित प्रत्येक जिले के अभ्यर्थी एकत्र हुए. मुख्यमंत्री ने अनुबंध पत्र वितरित किए. योजना के अंतर्गत युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ 8 हजार से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाना है. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी विद्यालय में आयोजित हुआ. सीएम ने सीखो कमाओ योजना में चयनित युवाओं को संबोधित किया.
सीएम शिवराज ने सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो लांच किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास एव रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुभारंभ से पूर्व पार्श्व गायिका पलक मुच्छल द्वारा प्रस्तुति दी गई.
सीएम ने कहा योजना से युवाओं को रोजगार, उद्योगों को कुशल कामगार मिलेंगे. एक तरफ स्किल्ड मैनपावर की कमी है और दूसरी तरफ रोजगार नहीं है, हमने दोनों को जोड़ दिया. करीब 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने योजना में पंजीकरण कराया है और यह क्रम लगातार जारी रहेगा. अब तक 16,744 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं. 70 हज़ार पद अब तक प्रकाशित हो चुके हैं. 15,092 युवाओ से अनुबंध किये जा चुके हैं.