News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 August 2023
कूनो पार्क में मादा चीता धात्री की मौत, अब तक 9 मौत
श्योपुर: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क में एक और मादा चीता की मौत. मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया कि एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हो गई है. मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसका शव बुधवार की सुबह जंगल में पड़ा मिला. कालर आइडी में खराबी के कारण कई दिनों से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी. ये खबर तब सामने आई जब हाल ही में मध्य प्रदेश को 2 दिन पहले ही टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है.
मृत मादा चीता धात्री 2 माह से खुले जंगल में घूम रही थी. पिछले 5 महीने में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से 6 की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में ही पैदा हुए 4 में से 3 शावकों ने भी दम तोड़ दिया है. देश में 1952 के बाद से विलुप्त हुए चीतों को फिर से बसाने के उद्देश्य के साथ मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 91 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से चीतों को बसाने की कोशिश की गई है.
धात्री को पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ा था. कूनो के बाड़े में इस समय 1 मादा शावक और 13 चीते हैं. कूनो प्रबंधन ने उनके स्वस्थ होने का दावा किया है. बता दें कि एक मादा चीता निर्वा अभी खुले जंगल में है. कूनो में चीतों की लगातार मौत को लेकर रेडियो कालर से संक्रमण की बात सामने आने के बाद जंगल से सभी चीतों को पकड़कर बाड़े में लाया जा रहा है. मादा चीता निर्वा और धात्री के अलावा सभी चीतों को बाड़े में बंद किया जा चुका था.