News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 December 2023
मध्य प्रदेश नवनिर्वाचित सरकार में मंत्रियो को विभाग सौपे गए
भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य सरकार के मंत्रियो को विभागों का बंटवारा हुआ. विभाग वितरण का मंत्रीगण कई दिनों से इंतज़ार कर रहे थे. प्रदेश के सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हुआ. सीएम मोहन यादव गृह मंत्रालय अपने पास रखेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के छठवें दिन कामकाज का बंटवारा किया गया. शनिवार को दिल्ली से लौटकर सीएम ने विभाग आवंटन की सूची राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सौपी फिर राजपत्र में अधिसचूना जारी कर दी गई.
मुख्यमंत्री यादव ने मंत्रियों को विभाग बांटे, गृह, जीएडी, जनसंपर्क सहित 9 विभाग अपने पास रखे. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा वित्त और राजेंद्र शुक्ल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग देखेंगे. कैलाश विजयवर्गीय नगरीय विकास, प्रहलाद सिंह पटेल ग्रामीण विकास. राकेश सिंह को लोक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई. दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई. मंत्रियों को विभाग देने से पहले मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की चर्चा की थी.