News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 December 2023
कांग्रेस 139वां स्थापना दिवस, नागपुर में महारैली आयोजित
नागपुर: कांग्रेस ने गुरुवार को देश में 139वां स्थापना दिवस मनाया. समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ध्वजारोहण करके किया. इस अवसर पर पार्टी ने महारैली आयोजित की. राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गरजे कहा देश में विचारधारा की लड़ाई जारी रहेंगी. पार्टी महारैली में हजारो पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनावी संघर्ष के अलावा विचारधारा की लड़ाई हो रही है. लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा की है. आरोप लगाया कि हाल के दिनों में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि इसलिए की जाती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से जुड़े होते हैं. I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई है. राहुल और खड़गे के भाषणों में आरएसएस और भाजपा निशाने पर रही. 2022 में कांग्रेस ने 138वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम पार्टी ऑफिस दिल्ली में आयोजित किया था.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी, मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्यो में 6200 KM का सफर होंगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. उनका बयान तब आया है जब भारतीय गुट के भीतर कुछ लोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की वकालत कर रहे है.