Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 December 2023

विधानसभा चुनाव 2023, मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापिसी

मध्य प्रदेश चुनाव बीजेपी वापिसी

भोपाल: चार राज्यों मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे रविवार को घोषित हुए. तेलंगाना को छोड़कर अन्य राज्यों में बीजेपी ने लंबी बढ़त बनाई. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया. बीजेपी ने जीत का जश्न मनाना शुरु किया दिनभर दिवाली सा नजारा रहा. मिजोरम राज्य की मतगणना सोमवार को होंगी.

मध्य प्रदेश चुनाव बीजेपी वापिसी

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सत्ता में वापसी की. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है. लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है.

बीजेपी की जीत पर शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के मित्रों को शुक्रिया कहा. जीत का श्रेय पीएम मोदी और उनके जनहित के कार्यों को दिया है. पीएम मोदी ने इसे जनता-जनार्दन की जीत कहा है. अमित शाह ने लिखा- जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं. मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के नतीजे घोषित किए. 163 पर बीजेपी, 66 पर कांग्रेस, 1 पर भारत आदिवासी पार्टी जीती. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से जीते. छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट कांग्रेस के खाते में गई. विदिशा जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी जीती. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे. शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए शुक्रिया किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus