News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 December 2023
बीजेपी विजयी जुलूस निकाला, हरिसिंह रघुवंशी चुनाव जीते
गंजबासौदा: भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार हरिसिंह रघुवंशी ने सोमवार को विजयी जुलुस निकाला. जगह-जगह स्वागत और आतिशबाजी की गई. विदिशा जिले की बासौदा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरिसिंह रघुवंशी (98722) ने कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन (71055 ) को 27667 वोटों से हराया है. हरिसिंह रघुवंशी तीसरी बार विधायक चुने गए. चुनाव कैंपेन के दौरान दोनों दलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. विदिशा जिले की पांचो विधानसभा सीटो पर बीजेपी ने विजय हासिल की. सिरोंज से उमाकांत शर्मा, विदिशा से मुकेश टंडन, कुरवाई से हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीना चुनाव जीते.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Election Result 2023) के लिए मतगणना 3 दिसंबर को पूरी की गई. 17 नवंबर को मतदान हुआ था. इसमें इलाके की जनता ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. विदिशा की बात करें तो यहां कुल 79.42 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं अगर गंजबासौदा विधानसभा की बात करें तो यहां के 81.82 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. बता दें कि राज्य में कुल 77.15 फीसदी मतदान हुआ है. ये साल 2018 के चुनावों के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा था.
गंज बासौदा में 2018 के चुनाव परिणाम में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं लीना संजय जैन ने कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंदी निशंक जैन को हराया था. साल 2018 में गंजबासौदा में जनता ने बीजेपी को- 73 हजार वोट दिए थे. इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में कांग्रेस- 63 हजार वोट पहुंचे थे. जबकि, अन्य के खाते में 9 हजार के आसपास वोट गिरे थे. बासौदा विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां अब तक 9 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें भाजपा पांच तो कांग्रेस चार बार जीत हासिल कर चुकी है.